Porn Film Case में शर्लिन चोपड़ा को समन, राज कुंद्रा की जमानत पर 10 अगस्‍त को सुनवाई - ONLINE HINDI NEWS

this is online hindi news website in which you can find all about poltics,health and everything

loading...

Thursday, 5 August 2021

Porn Film Case में शर्लिन चोपड़ा को समन, राज कुंद्रा की जमानत पर 10 अगस्‍त को सुनवाई

पोर्नोग्राफी केस () में जेल में बंद राज कुंद्रा को रिहाई ( Bail Plea) के लिए अब और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। राज कुंद्रा 9 अगस्‍त तक न्‍याय‍िक हिरासत में हैं। उनकी जमानत याचिका पर 7 अगस्‍त को बम्‍बई हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है, वहीं 10 अगस्‍त को सेशंस कोर्ट में भी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। इस बीच मुंबई पुलिस की पॉपर्टी सेल ने शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ के लिए समन ( ) भेजा है। शर्लिन से शुक्रवार को पूछताछ होगी। पुलिस लगातार नए गवाहों और पीड़‍ितों से पूछताछ कर रही है। लेकिन शर्लिन की गवाही राज कुंद्रा की परेशानियां बढ़ाने वाली हैं। ऐसा इसलिए कि शर्लिन न सिर्फ पॉर्न फिल्‍म केस में अहम गवाह हैं, बल्‍क‍ि वह राज कुंद्रा पर सेक्‍सुअल हैरसमेंट के भी आरोप लगा चुकी हैं। कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन्‍हें पहले 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखा गया, जबकि किला कोर्ट ने बाद में उन्‍हें 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। सेशंस कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 10 अगस्‍त की तारीख तय की है। राज कुंद्रा के साथ ही उनके आईटी हेड रायन थार्प की जमानत याचिका पर भी 10 अगस्‍त को सुनवाई होगी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर मुंबई पुलिस से भी जवाब मांगा है। बताया जाता है कि पुलिस एक बार फिर जमानत का विरोध करेगी। पुलिस का तर्क- रिहाई हुई तो बिगड़ सकता है मामलाइससे पहले 28 जुलाई को किला कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट अभ‍ियोजन पक्ष के इस तर्क से संतुष्‍ट दिखी कि रिहाई के बाद राज कुंद्रा केस की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट में पुलिस ने कहा था राज कुंद्रा पावरफुल हैं। वह केस में मुख्‍य आरोपी हैं। ऐसे में यदि उन्‍हें रिहा किया जाता है तो वह गवाहों और जांच दोनों को प्रभावित कर सकते हैं। वह सबूत मिटा सकते हैं। पुलिस ने कोर्ट में यह भी बताया कि राज कुंद्रा के ख‍िलाफ उनके पास पक्‍के सबूत हैं और क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के दफ्तर से 68 एडल्‍ट वीडियोज जब्‍त किए हैं। शर्लिन चोपड़ा ने अप्रैल में दर्ज करवाई थी एफआईआरदूसरी ओर, इस पूरे मामले में शर्लिन चोपड़ा की गवाही अहम साबित हो सकती है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से पहले ही शर्लिन चोपड़ा ने अप्रैल महीने में बिजनसमैन पर सेक्‍सुअल हैरेसमेंट को लेकर भी एफआईआर दर्ज करवाया है। शर्लिन का आरोप है कि एक बिजनस डील के सिलसिले में उनकी राज कुंद्रा से बात हुई थी। लेकिन फोन पर मेसेज में दोनों के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद राज कुंद्रा उनके घर आए थे और जबरन उन्‍हें किस किया था। शर्लिन ने राज कुंद्रा को रोकने की कोश‍िश की थी, लेकिन वह डरी हुई भी थीं। शर्लिन का दावा- शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं राजशर्लिन चोपड़ा ने अप्रैल महीने में राज कुंद्रा के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 376, 384, 415, 420, 504 और 506, 354 (ए) (बी) (डी), 509, और आईटी ऐक्‍ट की धारा 67, 67 (A), मह‍िलाओं को गलत ढंग से दिखाने को लेकर अध‍िनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया है। शर्लिन ने अपनी श‍िकायत में यह भी दावा किया कि राज कुंद्रा ने उनसे कहा था कि श‍िल्‍पा शेट्टी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी से वह खुश नहीं हैं। शर्लिन पर भी लटक रही गिरफ्तारी की तलवारहालांकि, पॉर्न फिल्‍म मामले में शर्लिन की मुश्‍क‍िलें भी कम नहीं हैं। शर्लिन ने पुलिस का समन मिलने से पहले ही कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। यहां यह बात भी ध्‍यान देने वाली है कि शर्लिन चोपड़ा ने फरवरी महीने में एक और श‍िकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्‍होंने आरोप लगाया था कि बिना उनकी इजाजत के उनके कुछ अश्‍लील वीडियोज को ओटीटी ऐप पर अपलोड किया गया। शर्लिन को यह भी डर है कि पुलिस उन्‍हें भी मामले में गिरफ्तार कर सकती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AjhfBN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

घुसपैठियों की शामत...अवैध बांग्लादेशियों को बसाने के टूरिस्ट मॉड्यूल का भंडाफोड़

Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक होटल में अवैध तरीके से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग वीजा ख...