Exclusive: 'Bigg Boss OTT' में राकेश बापट की एंट्री!, अरुण जेटली संग है खास कनेक्शन - ONLINE HINDI NEWS

this is online hindi news website in which you can find all about poltics,health and everything

loading...

Thursday, 5 August 2021

Exclusive: 'Bigg Boss OTT' में राकेश बापट की एंट्री!, अरुण जेटली संग है खास कनेक्शन

'बिग बॉस ओटीटी' () 8 अगस्त से वूट ऐप शुरू हो रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले सिलेब्रिटीज के नाम से एक-एक करके पर्दा उठ रहा है। करण जौहर () द्वारा होस्ट किए जाने पर इस रियलिटी शो के लिए अब तक करण नाथ (Karan Nath), रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit), नेहा भसीन (Neha Bhasin), जीशान खान (Zeeshan Khan) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नाम ऑफिशली कन्फर्म किया जा चुका है। वहीं अब पॉप्युलर फिल्म-टीवी ऐक्टर राकेश बापट () का नाम भी 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए कन्फर्म हो चुका है। सोर्सेज ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बताया कि राकेश बापट 'बिग बॉस 15' यानी 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा हैं। उनका नाम कन्फर्म हो चुका है। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें थीं कि मेकर्स ने 'बिग बॉस' के लिए राकेश बापट को अप्रोच किया था। उनके साथ ऑफर पर बातचीत चल रही थी। अब राकेश बापट ने वह ऑफर स्वीकार कर लिया है और 'बिग बॉस' के घर में जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी ऑफिशली नाम आउट नहीं किया गया है। पढ़ें: राकेश बापट का असली नाम राकेश वशिष्ठ है। उन्होंने 2001 में फिल्म 'तुम बिन' () से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद राकेश बापट ने कई फिल्में और टीवी शोज किए। राकेश बापट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे। उन्होंने साल 2011 में ऐक्ट्रेस रिद्धी डोगरा से शादी की थी, लेकिन 2019 में उनका तलाक हो गया। रिद्धी डोगरा बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की भतीजी हैं। पढ़ें: 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए अब तक जिन सिलेब्रिटीज का नाम बतौर कंटेस्टेंट कन्फर्म बताया जा रहा है, उनमें रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, जीशान खान, शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल, उर्फी जावेद, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी का नाम शामिल है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TVVdpg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Indira Gandhi: इंदिरा गांधी के हत्यारों को 6 जनवरी 1989 को दी गई थी फांसी.. नहीं था कोई पछतावा, जानें पूरी दास्तां

Indira Gandhi Assassination: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही दो अंगरक्षकों, बेअंत सिंह और सत...