काजोल का बर्थडे वाला वीडियो देख भड़क उठे हैं लोग, कहा- घमंडी औरत, इस सबके लायक ही नहीं ये - ONLINE HINDI NEWS

this is online hindi news website in which you can find all about poltics,health and everything

loading...

Thursday, 5 August 2021

काजोल का बर्थडे वाला वीडियो देख भड़क उठे हैं लोग, कहा- घमंडी औरत, इस सबके लायक ही नहीं ये

काजोल (Kajol ) इस वक्त फैन्स के निशाने पर आ गई हैं, जिसकी वजह है उनका ऐटिट्यूड। दरअसल काजोल ने 5 अगस्त को अपना 47वां बर्थडे (Kajol Birthday) सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कुछ फैन्स उनके लिए केक लेकर उनके घर के बाहर भी पहुंच गए। अब वहां वीडियो में कुछ ऐसा कैद हो गया, जिसपर सोशल मीडिया के लोग खूब बौखलाए नजर आ रहे हैं। दरअसल उनका गुस्सा काजोल का ऐटिट्यूड देखकर खौल पड़ा है। काजोल बॉलिवुड की चहेती ऐक्ट्रेसेस में से एक रही हैं, जिनकी फिल्मों के दीवाने भी खूब रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग खूब जबरदस्त है। करीब 11.5 मिलियन लोग काजोल को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। ये वही फैन हैं जो काजोल की फिल्मों और उनकी ऐक्टिंग के दीवाने हैं, लेकिन यहां हम सोशल मीडिया पर जिन फैन्स की बात बताने जा रहे हैं वे इस वक्त काफी गुस्से में हैं। ये फैन्स काजोल के लिए कॉमेंट कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल, बाकी स्टार्स की तरह काजोल के भी फैन्स उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने उनके घर के बाहर पहुंच गए। यह वीडियो फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देख लोग अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे। वीडियो में काजोल केक कटिंग के लिए अपने घर से बाहर आती हैं। कुछ फैन्स उनकी तरफ केक बढ़ाते हैं और काजोल हाथ बढ़ाकर दूर से इसे काटने की कोशिश करती दिख रही हैं। कुछ सेकंड वह यहां रुकती हैं और फिर अंदर चली जाती हैं। फैन्स उनके इस अंदाज पर बौखलाए नजर आ रहे हैं। लोगों ने तरह-तरह की बातें लिखकर काजोल के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि वह ये भूल गई हैं कि ये वही लोग हैं जिन्होंने आज उन्हें इस जगह पर बनाया है। ऐसे बिहेव कर रही है कि जैसे उनके लिए कोई फेवर कर रही हों।' एक अन्य ने लिखा, 'कोई फैन रिस्पेक्ट नहीं, समझ नहीं आता कि लोग भी पीछे क्यों पड़ जाते हैं। भाव देना बंद कर दो, बराबर लाइन पे आ जाएंगे।' एक और यूज़र ने कहा, 'पागल लोग, इनके बर्थडे पर केक लेकर आते हैं, इससे अच्छा अपने घर मां-बाप के साथ इंजॉय करने का।' एक ने कहा है कि काश यहां डिस्लाइक बटन होता...बहुत ऐटिट्यूट है।' एक अन्य ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, 'ऐक्टिंग ऐसा है जैसे कोई फेवर कर रही हो। हद है यार, रियल लाइफ में भी ऐक्टिंग करते हैं ये लोग।' कई लोगों ने ऐसे फैन्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक ने कहा है, 'क्यों लेकर जाते इनके पास केक कट करने जब ये लोग कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते। घर लेकर जाते तो तेरे मां-बाप या बच्चा बहुत खुश होता।' एक यूज़र ने लिखा, 'घमंडी औरत, ये लोग लायक ही नहीं इन सबके लिए, इससे अच्छा किसी गरीब अनाथ बच्चे का बर्थडे मनाओ।' बता दें कि काजोल ने अपनी फैमिली के साथ अपना यह बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अजय देवगन ने काजोल को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'तुमने मेरे चेहरे पर स्माइल लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तुम काफी स्पेशल हो और मैं तुम्हारा बर्थडे भी स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xs51oO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Aaj Ka Mausam: कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, 400 से ज्यादा फ्लाइट और 100 के करीब ट्रेनें लेट

Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत लगभग पूरे उत्तर भारत को कोहरे की चपेट में है. घने कोहरे के चलते 400 से ज्यादा फ्लाइट्स और 100 के क...