बॉलिवुड ऐक्टर () और उनके भांजे कमीडियन () के बीच पिछले कुछ सालों से काफी विवाद चल रहा है। इन दोनों के बीच का विवाद हाल में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया जब गोविंदा अपनी पत्नी () के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे तो उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने काम करने से मना कर दिया। इसके बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा पर आरोप लगाया था कि वे उनके परिवार का नाम खराब कर रहे हैं। अब इस मुद्दे पर पहली बार () का भी रिऐक्शन आ गया है। एक हालिया इंटरव्यू में इस विवाद पर बात करते हुए कश्मीरा शाह ने कहा कि वह इस मुद्दे पर किसी तरह की बात ही नहीं करना चाहती हैं। कश्मीरा ने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में गोविंदा और उनकी फैमिली उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। कश्मीरा का यह बयान तब आया है जबकि एक दिन पहले ही कृष्णा ने कहा था कि उनके और गोविंदा के परिवार के बीच आपसी विवाद होने के बावजूद दोनों परिवार एक-दूसरे को प्यार करते हैं। कश्मीरा ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा, 'मैं सच कहूं तो इस पूरे फसाद में मुझे दो पैसे का इंट्रेस्ट नहीं है। ये लोग मेरे लिए पिछले पांच साल से एग्जिस्ट ही नहीं करते। इनके बारे में मैं कुछ बात नहीं करना चाहती, वरना उन्हें देने के लिए पास करारा जवाब है।' आगे कश्मीरा ने कहा कि उन्हें कोई जवाब देने की जरूरत नहीं है क्योंकि कृष्णा के फैन्स पहले ही सुनीता को उनके बयान पर ट्रोल कर चुके हैं। सुनीता ने कृष्णा के टैलेंट पर सवाल उठाया था। कश्मीरा ने इस पर कहा, 'ऐसा वही बोलते हैं जिन्हें टैलेंट की समझ नहीं होती, और खुद भी टैलेंटेड नहीं होते हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3A6Y3aL
via IFTTT


No comments:
Post a Comment