बॉलिवुड सुपरस्टार संजय दत्त अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। संजय दत्त की लाइफ काफी विवादों से भरी रही है। संजय अपनी जवानी में नशे की लत से जूझे, कई अफेयर रहे, 3 शादियां कीं और उन पर मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप भी लगा जिसके लिए वह कई साल जेल में रहे। पिछले साल ही कैंसर को मात दे चुके संजय दत्त हाल में टीवी रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए।संजय दत्त हाल में टीवी डांस रिऐलिटी शो सुपर डांसर 4 में पहुंचे। इस दौरान संजय ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

बॉलिवुड सुपरस्टार संजय दत्त अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। संजय दत्त की लाइफ काफी विवादों से भरी रही है। संजय अपनी जवानी में नशे की लत से जूझे, कई अफेयर रहे, 3 शादियां कीं और उन पर मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप भी लगा जिसके लिए वह कई साल जेल में रहे। पिछले साल ही कैंसर को मात दे चुके संजय दत्त हाल में टीवी रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए।
'कभी मत सोचना कि नरगिस और सुनील दत्त के बच्चे हो'

शो के दौरान सुपर डांसर 4 के जज और फिल्ममेकर अनुराग बसु ने संजय दत्त के बचपन के बारे में पूछा। इसे जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारे पैरंट्स ने हमें केवल एक चीज सिखाई, वह ये कि हमेशा बड़ों का सम्मान करना है। चाहे वो नौकर ही क्यों ना हों। हर आदमी की इज्जत करो, बच्चों को प्यार करो और कभी मत दिमाग में सोचना कि नरगिस, सुनील दत्त के बच्चे हो।'
सुनील दत्त ने थमा दिया सेकंड क्लास का पास

संजय दत्त ने अपना वह समय भी याद किया जब वह कॉलेज में पहुंच गए थे। उन्होंने कहा, 'एक दिन में कॉलेज तक पहुंच गया, तो मैंने सोचा यार डैडी बोलेंगे गाड़ी में छोड़कर आओ मेरे बच्चे को। पहले दिन उन्होंने मुझे बुलाया कि इधर आ। मैंने कहा हां जी तो वो बोले- ये सेकंड क्लास का ट्रेन का पास है।'
सुनील दत्त की बात पर चौंक गए थे संजय

जब पिता सुनील दत्त ने संजय दत्त को लोकल ट्रेन का पास थमाया तो वह चौंक गए। जब संजय ने पिता से कार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जब संजय खुद कमाने लगें तो कार खरीद लें। सुनील दत्त ने संजय से कहा, 'ये सेकंड क्लास का पास है। टैक्सी, रिक्शा में जा या पैदल जा बांद्रा स्टेशन। बांद्रा से ट्रेन में चर्चगेट।' संजय दत्त मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज में पढ़ते थे और वह स्टेशन से अपने कॉलेज तक पैदल जाते थे। अपनी बात खत्म करने के बाद संजय ने कहा, 'तो ये संस्कार हमें दिए गए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3z3Lvjh
via IFTTT


No comments:
Post a Comment