संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की बिकीनी वाली नई तस्वीर, जंगल में बैठकर कैमरे की तरफ की पीठ - ONLINE HINDI NEWS

this is online hindi news website in which you can find all about poltics,health and everything

loading...

Thursday, 5 August 2021

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की बिकीनी वाली नई तस्वीर, जंगल में बैठकर कैमरे की तरफ की पीठ

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला (Trishala Dutt) इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। वह लगातार अपने हवाई वकेशन की बोल्ड तस्वीरें (Trishala Dutt in Bikini) सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। त्रिशाला ने एक बार फिर बिकीनी में अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जंगलों के बीच कैमरे की तरफ पीठ किए बैठी दिख रही हैं। त्रिशाला की बिकीनी का रंग जंगलों की हरियाली से मैच होता नजर आ रहा है। तस्वीर में त्रिशाला जंगलों के बीच बहते झरने के पास बैठी दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वह यहां बैठकर क्या कर रही हैं। त्रिशाला ने कहा है, 'आपको 66 मिलियन साल पीछे लेकर चलती हूं। फिलहाल इस वक्त मैं डायनोसॉर्स ढूंढ रही हूं।' इससे पहले भी त्रिशाला इस वकेशन से दो और तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। इनमें से एक में यलो बिकीनी में पूल में नजर आ रही हैं त्रिशाला और दूसरे में बीच पर ब्लैक बिकीनी में दिख रही हैं। त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। हाल ही में त्रिशाला ने अपने बॉयफ्रेंड की पुण्यतिथि पर एक दर्द भरा पोस्ट किया था। बता दें कि 2 जुलाई, 2019 को त्रिशाला के इटैलियन बॉयफ्रेंड का निधन हो गया था, जिसके बाद से त्रिशाला काफई सदमे में रही हैं। इसी पोस्ट में त्रिशाला ने मां के लिए भी अपना दर्द जाहिर किया था और लिखा था कि 8 साल की छोटी उम्र में उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया था। बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली वाइफ ऋचा शर्मा की बेटी हैं। संजय दत्त और ऋचा की शादी 1987 में हुई थी। शादी के बाद जहां ऋचा शर्मा कैंसर की चपेट में आ गईं, वहीं कहते हैं कि वह अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश नहीं थीं। लाइफ के साथ-साथ रिलेशनशिप में भी दरारें आनी शुरू हो गई थी और 1996 में ऋचा शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xnCpwN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

क्या है तिरुपति बालाजी मंदिर का टोकन सिस्टम, 50 और 300 रुपये में मिलता है दर्शन का टिकट

Tirupati Balaji Temple: तिरुपति बालाजी मंदिर में टोकन लेने के दौरान मची भगदड़ से 6 लोगों की मौत हो गई है. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे है...