शूटिंग के वक्त अचानक बिगड़ी नुसरत भरूचा की तबीयत, आनन-फ़ानन में ले जया गया अस्पताल - ONLINE HINDI NEWS

this is online hindi news website in which you can find all about poltics,health and everything

loading...

Friday, 6 August 2021

शूटिंग के वक्त अचानक बिगड़ी नुसरत भरूचा की तबीयत, आनन-फ़ानन में ले जया गया अस्पताल

'प्यार का पंचनामा' फेम ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी, लेकिन तब भी ऐक्ट्रेस लगातार शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के वक्त ही अचानक नुसरत की तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद वह मुश्किल से खड़ी या बात कर पा रही थी। नुसरत ( Rushed Into a Hospital) की बिगड़ती हालत देखकर उन्हें फिल्म के सेट से सीधा 'हिंदुजा हॉस्पिटल' ले जाया गया। नुसरत मुंबई के एक स्टूडियो में लव रंजन की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। नुसरत फिल्म की शूटिंग सिक्रेट ही रखना चाहती थी, जब तक लव रंजन ऑफिशियल घोषणा न कर दे। फिल्ममेकर ने नुसरत के साथ 23-24 दिन की शूटिंग की है। नुसरत की तबीयत खराब होने के बाद फिलहाल शूटिंग अभी रोक दी गई है। नुसरत के ज्यादातर सीन की शूटिंग अभी बाकी हैं। नुसरत ने की खास बातचीत हमारे सहयोगी ने नुसरत से संपर्क की और इस पूरे मामले पर खास बातचीत की। नुसरत ने कहा,' डॉक्टरों ने कहा है कि यह वर्टिगो अटैक है जो शायद ज्यादा तनाव के कारण हुआ है। कोरोनावायरस महामारी ने हर व्यक्ति को शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान किया है। जिस दिन नुसरत की तबीयत ज्यादा खराब हुई, उस दिन का जिक्र करते हुए ऐक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान एक होटल में रह रही थी। वह होटल फिल्म के सेट से करीब था। मैं इसलिए फिल्म सेट के करीब रह रही थी, क्योंकि घर से आने जाने में मेरा समय बचेगा। कमजोरी दिन पर दिन बढ़ रही थी लगभग तीन सप्ताह की शूटिंग के बाद, मुझे बहुत कमजोरी महसूस हुई और मैंने शूटिंग से छुट्टी ली। मुझे लगा एक दिन आराम करने के बाद मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं अगले दिन मेरी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। मैं सेट पर पहुंची और अगले कुछ मिनट बाद ही मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। मैं कुछ कर नहीं पा रही थी। फिर मुझे तुरंत हिंदुजा हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया गया और जब मैं वहां पहुंची, तो मेरा हाल और भी बुरा था। मेरे शरीर में एकदम एनर्जी नहीं थी मुझे व्हीलचेयर की जरूरत पड़ी, जिसकी मदद से मुझे ऊपर ले जाया गया। तब तक मेरा ब्लड प्रेशर 65/55 तक गिर गया था। मेरी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि मैं न ठीक से खड़ी हो पा रही थी न बोल पा रही थी' नुसरत आगे कहती हैं,' जब तक मैं हॉस्पिटल पहुंची तब तक मेरी मां और पिताजी हॉस्पिटल पहुंच चुके थे। अगले 6-7 दिन बहुत खराब थे। मुझे हॉस्पिटल में एडमिट नहीं किया गया। फिलहाल डॉक्टर की सलाह पर मैं घर पर दवाई ले रही हूं और आराम कर रही हूं। पूरी जांच हो चुकी है और मैं अभी ठीक हूं। डॉक्टर ने 15 दिन तक आराम करने के लिए कहा है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37qSCag
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

बीड, परभणी में हालात बदतर, फडणवीस से बोले शरद पवार-'हम राजनीतिक दुश्मन लेकिन...'

Sharad Pawar: महाराष्ट्र के परभणि और बीड में बिगड़े हालात को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात क...