बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Gauahar Khan) केवल अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ ही नहीं बल्कि अपने बेबाक कॉमेंट्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं। गौहर खान से उनके लाखों फैन्स अलग-अलग तरह के सवाल भी पूछते हैं और गौहर खान इनका बेबाकी से जवाब भी देती हैं। अब गौहर खान ने () पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके बारे में एक झूठे इवेंट के बारे में अपने फैन्स को आगाह किया है। गौहर ने इंस्टा स्टोरी में इस इवेंट के पोस्टर को शेयर किया है जिसमें यह दावा किया गया है कि इस इवेंट में गौहर खान के अलावा (Varun Dhawan) भी शामिल होंगे। यह इवेंट मोहाली का एक कैफे ऑर्गनाइज करने का दावा कर रहा है। गौहर ने कैफे को टैग करते हुए लिखा, 'यह फ्रॉड है। मैं किसी बीयर पोंग फेस्टिवल में नहीं जा रही हूं। मुकदमा किए जाने के लिए तैयार रहें।' देखें गौहर खान की पोस्ट: गौहर खान ने पिछले साल 25 दिसंबर को ही जैद दरबार से शादी की थी। गौहर और जैद की यह शादी काफी सुर्खियों में रही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान हाल में रिलीज हुई फिल्म '14 फेरे' में नजर आई थीं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा लीड रोल में नजर आए थे और गौहर की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XeQpNa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment