रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Lookalike) अपनी हमशक्ल को लेकर काफी चर्चा में हैं। रुबीना की यह हमशक्ल कोई आम लड़की नहीं बल्कि ब्रिटिश ऐक्ट्रेस हैटी जोन्स (Hatty jones) हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। ऐसा माना जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल वाले सात लोग होते हैं। ये सुर्खियां तब बनते हैं जब किसी फिल्म स्टार का हमशक्ल सामने आ जाए। बॉलिवुड में तमाम ऐसे स्टार्स हैं, जिनके हमशक्ल एक जैसी सूरत के लिए काफी चर्चा में रहे। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल आशिता सिंह भी काफी चर्चा में रहीं। अब इंडियन फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक की इस हमशक्ल ऐक्ट्रेस हैटी जोन्स चर्चा में बनी हुई हैं। रुबीना और हैटी जोन्स के नाक-नक्श मिलते-जुलते हैं। हालांकि, बालों का टेक्सचर और कलर दोनों काफी अलग है और बस यहीं ये हमशक्ल मात खा जाती हैं। हैटी को सबसे अधिक पॉप्युलैरिटी साल 1998 में फिल्म Madeline से मिली, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड ऐक्ट्रेस काम किया था। 1988 में जन्मीं हैटी Wannabes और ब्रिटिश टीवी शोज़ Doctors और Holby City में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह 12 पार्ट की वेब सीरीज़ 'ऑफस्टेज' में नजर आई हैं। साल 2015 में शॉर्ट फिल्म 'द साइलेंट गैंगस्टर' को हैटी ने डायरेक्ट भी किया है और इसमें ऐक्टिंग भी की। हैटी ने फिल्म 'हैरी पॉटर यूनिवर्स' की कैरक्टर Hermione Granger के रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था, लेकिन यह रोल एमा वॉटसन को मिला। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखकर कई लोगों को दोनों एक-दूसरे की हमशक्ल नहीं लग रहीं। लोगों ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है, 'भाई दिन-रात का फर्क है।' वहीं 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक अब तक टीवी इंडस्ट्री में पॉप्युलर थीं। अब रुबीना के लिए बॉलिवुड के भी दरवाजे खुल गए हैं। फिल्म अर्ध से रुबीना अपनी बॉलिवु़ड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं, जिसमें उनके साथ हितेन तेजवानी भी नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Atbvpn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment