'बिग बॉस ओवर द टॉप' यानी 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) के फुल ऐंड फाइनल कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss OTT Final Contestants List) के नामों से पर्दा उठ चुका है। सभी की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी है। 'बिग बॉस ओटीटी' में 13 (Bigg Boss OTT Contestants strength and weakness) कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं। किसकी क्या स्ट्रेंथ है: (Pics: Instagram@vootselect)
'बिग बॉस ओटीटी' को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। इस बार शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट है कि हर कंटेस्टेंट को कनेक्शन बनाना होगा और फिनाले का टिकट पाने के लिए उस कनेक्शन को 6 हफ्तों तक बरकार रखना होगा। जो इसमें फेल होगा, वह शो से बाहर हो जाएगा। इस बार 'बिग बॉस' के घर में 13 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें से एक पहले ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुका है। आइए आपको बताते हैं कि 'बिग बॉस ओटीटी' में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स फाइनल हैं और उनकी स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या है:
राकेश बापट
'तुम बिन' फेम स्टार राकेश बापट (Raqesh Bapat) सबके दिलों के राजा हैं। चॉकेलेटी लुक्स के साथ-साथ वह एक शानदार कलाकार हैं। स्माइल तो इतनी प्यारी है कि किसी को 'साइलेंट ही मार' दें। लेकिन राकेश बेहद चुप रहते हैं और एकदम शांत स्वभाव के हैं जो 'बिग बॉस' में उनके लिए नेगेटिव साबित हो सकता है। अब असल में वह ऐसे हैं या नहीं, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा।
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह की स्ट्रेंथ यह है कि वह एकदम बिंदास हैं और डांस और रोमांस के साथ ऐक्शन करने में भी माहिर हैं।वह दिखने में बेहद नर्म दिल लगती हैं, जिसे कुछ लोग उनकी कमजोरी आंक लेते हैं, लेकिन यह गलत होगा। खुद अक्षरा भी कह चुकी हैं कि बिग बॉस के घर में उन्हें कमतर आंकना भूल होगी। जरूरत पड़ी तो वह ऐक्शन मोड में भी आ जाएंगी। प्रीमियर पर उन्होंने करण जौहर से कहा भी- ये पटना की लड़की है, डरती नहीं, डराती है।
रिद्धिमा पंडित
रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) टीवी का जाना-माना चेहरा हैं। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। कॉमिडी से लेकर सीरियस रोल कर चुकी हैं और हाजिरजवाब भी हैं। कुल मिलाकर रिद्धिमा एंटरटेनमेंट पैकेट हैं और फैन्स उनकी करण नाथ के साथ ट्यूनिंग जरूर देखना चाहेंगे।
नेहा भसीन
नेहा भसीन (Neha Bhasin) आवाज से भले ही सुरीली और मीठी हों, लेकिन वह असल में दबंग हैं और उनका अपना ही स्वैग है नेहा एक ऐसी आवाज हैं, जिसे दबाया नहीं जा सकता। नेहा मलिक की कमजोरी यही है कि उन्हें मूड स्विंग्स होते हैं। शाम होते-होते वह एकदम सुस्त पड़ जाती हैं। लेकिन 'बिग बॉस' के घर में नेहा भसीन के अलग-अलग रंग देखना काफी दिलचस्प रहेगा
प्रतीक सेहजपाल
प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) खुद को 'अंतर्यामी', 'प्रलय' और 'तबाही' बताते हैं, जो इनके ओवर-कॉन्फिडेंस को दर्शाता है बात-बात पर उलझना, फिजूल में कॉमेंट करना, यह इनकी कमजोरी भी है, लेकिन शो के लिए ताकत भी। 'बिग बॉस' जैसे शो को ऐसे ही कंटेस्टेंट्स की जरूरत है जो लड़ाई-झगड़े भी करें और शो को किसी न किसी रूप में मसाला देते रहें। प्रतीक की खूबी यही है कि वह गुड लुकिंग हैं और फिजीक भी अच्छी है। वह स्टड हैं और कमाल के फाइटर भी।
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट और ताकत यही है कि वह पहले ही 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं। ऐसे में उन्हें पूरी जानकारी है कि यह रियलिटी शो कैसे चलता है और यहां कैसे टिका जाता है। हालांकि इस बार शमिता ने जिन हालातों के बीच शो में एंट्री की है, वह उनके लिए नेगिटिव साबित हो सकता है।
निशांत भट्ट
'बिग बॉस ओटीटी' में 'डांस दीवाने' के कोरियॉग्रफर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) की तो नस-नस में डांस हैं, लेकिन देखना यह होगा कि क्या वह घरवालों को अपनी धुनों पर नचा पाएंगे। डांस के अलावा हाजिर जवाबी होना निशांत भट्ट की ताकत है, लेकिन वीकनेस क्या है, यह फिलहाल बता पाना मुश्किल है। लेकिन देखकर लग रहा है कि बिग बॉस के घर में निशांत के अन्य लोगों से पंगे कम ही होंगे।
जीशान खान
जीशान खान (Zeeshan Khan) की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है कि वह रिस्क टेकर हैं। स्टेज पर एंट्री करते ही उन्होंने ज़ाहिर कर दिया था कि वह किसी से कम नहीं हैं और पूरी तरह 'ओटीटी मटीरियल' हैं। वह एक ऐक्टर होने के साथ एंटरटेनर भी कमाल के हैं। लेकिन कमजोरी यही है कि एंटरटेनमेंट के चक्कर में वह कई बार 'ओवर द टॉप' कर जाते हैं, जो आने वाले वक्त में उनके लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है।
मूस जटाना
मूस जटाना (Moose Jattana) एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी स्ट्रेंथ क्या है। उनमें कमाल का कॉन्फिडेंस हैं और सबसे घुल-मिल जाती हैं। घर के अन्य कंटेस्टेंट्स को वह बेहद क्यूट और चुलबुली लगीं। लेकिन देखना यह होगा कि पूरे दमखम के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में आईं मूस क्या कभी घरवालों पर हल्ला बोलेंगी?
मिलिंद गाबा
मिलिंद गाबा (Millind Gaba) सिर्फ गाना ही अच्छा नहीं गाते बल्कि कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। जिस तरह से नेहा भसीन के लिए उन्होंने हील्स और स्कर्ट पहनकर परफॉर्म किया, उसने सबको हैरान कर दिया। देखना यह होगा कि वह बिग बॉस के घर में अन्य लोगों का भी दिल जीत पाते हैं या नहीं
करण नाथ
करण नाथ दिखने में भले ही शांत हों, लेकिन असल में वह 'साइलेंट बंदूक' हैं। जहां मिलिंद गाबा ने उन्हें 'आयरनमैन' बताया तो वहीं राकेश बापट ने कहा कि वह शो में आंधी की तरह आए हैं। करण नाथ की स्ट्रेंथ इसी से पता चल जाती है। लेकिन वीकनेस की बात करें तो वह थोड़े शर्मीले हैं और कुछ उनमें हिचकिचाहट भी नजर आती है। खासकर लड़कियों को लेकर।
दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल की सबसे बड़ी ताकत तो यही है कि वह कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं और इसका उनके पास एक्सपीरियंस है। इसके अलावा उनकी अदाएं भी कातिलाना हैं। वह खूबसूरत भी हैं और लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती हैं। वीकनेस की बात करें तो फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है। फिलहाल तो पहला पॉइंट जो उनके खिलाफ जा रहा है वह यही है कि वह शो में एंट्री करते ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। किसी के साथ भी उनका कनेक्शन नहीं बना है। ऐसे में उनके बेघर होने के भी ज्यादा चांस हैं।
उर्फी जावेद
अब बारी उस कंटेस्टेंट की जिसकी जुबान 'कैंची' की तरह चलती है। वह हैं उर्फी जावेद। उर्फी इतना बोलती हैं कि सामने वाला उन्हें चुप करवाने के लिए मजबूर हो जाता है। लेकिन पंगे लेने और बोलती बंद करने में भी उर्फी किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में उर्फी को किसी भी कंटेस्टेंट से कमतर आंकना सही नहीं होगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VAWItY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment