बॉलिवुड की खूबसूरत और चुलबुली ऐक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D'Souza birthday ) आज 5 अगस्त 2021 को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की वाइफ जेनेलिया सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं। लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 15 साल की जेनेलिया का वह किस्सा जिसके बारे में शायद काफी लोगों को न पता हो। जेनेलिया का मतलब होता है रेयर या यूनीक, जो उनके माता-पिता (Jeanette and Neil) के नाम के अंशों से जोड़कर बना है। जेनेलिया ने बांद्रा के Apostolic Carmel High School में पढ़ाई के बाद सैंट ऐंड्रयू कॉलेज में आगे की पढ़ाई की। उन्हें लगता था कि उनके लिए एमएनसी जॉब बेहतर रहेगा, लेकिन स्पोर्ट्स में भी खूब दिलचस्पी रखती थीं। यहां बता दें कि जेनेलिया स्टेट लेवल ऐथलीट रह चुकी हैं और नैशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर भी हैं। हालांकि, यहां हम इससे अलग उस मौके के बारे में बता रहे हैं, जब जेनेलिया पर ऐड मेकर की पहली नजर पड़ी। जेनेलिया डिसूज़ा केवल 15 साल की थीं जब उन्हें पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था। दरअसल जेनेलिया किसी शादी में पहुंची थीं, जहां वह ब्राइडमेड के रूप में वहां नजर आ रही थीं। यहां उनको मेकर्स ने एक ऐड के लिए चुन लिया, जो किसी और के साथ नहीं बल्कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ था। जी हां, यहीं जेनेलिया को पार्कर पेन के ऐड के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। हालांकि, बस दो दिन के बाद जेनेलिया के एग्ज़ाम थे इसलिए उन्होंने शुरुआत में इसे करने से इनकार भी कर दिया। हालांकि, डायरेक्टर ने जैसे-तैसे समझा-बुझाकर जेनेलिया को इस ऐड के लिए किसी तरह राजी कर लिया। अमिताभ बच्चन के साथ इस ऐड से उन्हें काफी पॉप्युलैरिटी मिली। अमिताभ ने भी जेनेलिया की तारीफ की थी और कहा था- वह अच्छी ऐक्टर हैं और उनके एक्सप्रेशंस काफी सहज थे। इसके बाद जेनेलिया ने कई और ऐड किए और फिर पहली फिल्म मिली रितेश देशमुख के साथ 'तुझे मेरी कसम', जो दोनों ऐक्टर की डेब्यू फिल्म थी। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए जेनेलिया पहले राजी नहीं हुईं। दरअसल वह ऐक्टिंग में अपना करियर बनाना ही नहीं चाहती थीं। लेकिन क्रू करीब 2 महीने तक जेनेलिया के पीछे पड़े रहे और आखिर में वह तब जाकर तैयार हुईं जब उन्होंने इस फिल्म के तेलुगू वर्जन को देखा। जेनेलिया ने 'तुझे मेरी कसम' के अलावा 'मस्ती', 'मेरे बाप पहले आप', 'जाने तू या जाने ना', 'लाइफ पार्टनर', 'चांस पे डांस', 'फोर्स' जैसी कई बॉलिवुड फिल्में कीं। इसके अलावा वह कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। करीब 9 साल तक डेटिंग के बाद जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ शादी रचा ली और अपने दोनों बच्चों रेयान और राहिल के साथ खुशहाल लाइफ जी रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xnb265
via IFTTT
No comments:
Post a Comment