'इंडियन आइडल 12' में 'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo ने लूटी महफिल, किया गजब डांस - ONLINE HINDI NEWS

this is online hindi news website in which you can find all about poltics,health and everything

loading...

Saturday, 7 August 2021

'इंडियन आइडल 12' में 'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo ने लूटी महफिल, किया गजब डांस

'बसपन का प्यार' () गाना गाकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बने सुकमा के सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) ने जब 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में आदित्य नारायण () के कंधों पर बैठकर एंट्री की तो तब सब देखते रह गए। जज से लेकर कंटेस्टेंट्स तक अपनी सीट से उठकर तालियां और सीटियां बजाने लगे। सहदेव दिरदो ने भी अपना स्वैग और स्टाइल दिखाते हुए कंधों पर बैठे-बैठे ही 'बसपन का प्यार' गाना शुरू कर दिया। सहदेव दिरदो स्टारर यह एपिसोड 8 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा और मेकर्स ने आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि आदित्य नारायण सहदेव दिरदो को अपने कंधों पर बिठाकर स्टेज पर एंट्री करते हैं। इसके बाद आदित्य नारायण जैसे ही उन्हें नीचे उतारते हैं तो सहदेव दिरदो अपना गाना गाते हुए कमाल का डांस करते हैं और सब हैरान रह जाते हैं। सहदेव दिरदो ने सभी लोगों को अपने गाने और डांस से ही नहीं बल्कि अपनी हाजिरजवाबी से भी हैरान कर दिया। आदित्य जब सहदेव से कहते हैं कि उनका गाना वायरल हो गया है क्या उन्हें पता है? तो सहदेव दिरदो कहते हैं, 'हां, अभी अभी पता चला।' इस दौरान सहदेव के एक्सप्रेशन देखने वाले होते हैं। पढ़ें: बता दें कि सहदेव दिरदो ने कुछ दिन पहले 'बसपन का प्यार' गाने को इस तरह गाया कि यह जबरदस्त वायरल हो गया और इस पर खूब मीम व इंस्टा रील्स बनने लगे। इस गाने के जरिए सहदेव दिरदो रातोंरात स्टार बन गए। कई सिलेब्रिटीज ने सहदेव के गाए गाने पर वीडियो और रील्स बनाए। रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) तो सहदेव दिरदो के साथ 'बसपन का प्यार' ( Sahdev Dirdo song) गाना लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। यह गाना 11 अगस्त को रिलीज होगा। गाने में आस्था गिल (Aastha Gill) भी हैं, जो इस वक्त 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आ रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VE19nE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

लड़कों के साथ बाहर जाती है पत्नी, पीती है शराब... कोर्ट पहुंचा पति, जानिए क्या आया फैसला

Husband Wife Divorce Case: हाल ही में एक पति ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि उसकी पत्नी लड़कों के साथ बाहर जाती, साथ ही शराब भी प...