'' हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक लव स्टोरी है। इस फिल्म को 25 साल पूरे हो चुके हैं। मूवी 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। फिल्म 23 साल के आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला। वहीं शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे। इन्हें जतिन-ललित ने कम्पोज किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म के गाने से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया था। फिल्म के लिए 20 गाने कर डाले थे कम्पोज फिल्म के सारे गाने 'मेहंदी लगा के रखना' से लेकर 'जरा सा झूम लूं मैं' तक सब ब्लॉबस्टर रहे। हाल ही में मैरी क्लेयर को दिए एक इंटरव्यू में जतिन- ललित जोड़ी के जतिन ने बताया था कि फिल्म के लिए उन्होंने 20 गाने कम्पोज कर डाले थे। इनमें से 5 या 6 रिजेक्ट करने के बाद बाकी आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा के पास ले गए। इन 14-15 गानों में एक गाना था 'चल प्यार करेगी'। सलमान खान की फिल्म में लिया गया था एक गाना ये गाना 1998 में सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में इस्तेमाल किया गया। ये गाना उस वक्त 'DDLJ' के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था लेकिन बाद में सलमान खान की फिल्म में इस्तेमाल किया गया। 'DDLJ' जितना नहीं पर ये गाना भी हिट रहा था। बता दें कि गाने की लिरिक्स हैं, हम तुझको उठाकर ले जाएंगे, हम अपनी दुलहनिया ले जाएंगे। ये 'DDLJ' के टाइटल पर फिट बैठता है। स्क्रिप्ट सुनकर लगा था हाथ लग गया जैकपॉट जतिन ने बताया था, हमने जब स्क्रिप्ट सुनी तो सोच लिया था कि हमारे हाथ जैकपॉट लग गया है। हम दोनों ने खूब मेहनत की। सारे सीन दिमाग में रखकर हमने 20 गाने बनाए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2IJw8Id
via IFTTT
No comments:
Post a Comment