की शादी सलीम खान से 1980 में हुई थी। सलीम उस वक्त पहले से सलमा खान के पति थे और उनके सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा 4 बच्चे थे। हेलेन 60-70 के दशक में फिल्मों में आई थीं। उस वक्त लोगों के लिए फिल्में देखने की एक वजह वह भी थीं। उनके डांस को काफी पसंद किया जाता था। जहां सब लोग उनके दीवाने हो रहे थे वहीं हेलेन को शादीशुदा मर्द से प्यार हो गया। हेलेन की लाइफ के बारे में लोगों को रहती है उत्सुकता हेलेन की लव लाइफ और काम को लेकर लोगों में हमेशा उत्सुकता रही है। सलीम खान के बच्चों ने अब हेलेन को मां का दर्जा दिया है। सलमा खान से भी उनकी अब अच्छी दोस्ती है। हालांकि शुरुआत में ऐसा नहीं था। एक पुराने इंटरव्यू में हेलेन ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें शादीशुदा सलीम खान से शादी करके अपराधबोध होता था। सलीम खान ने कभी नहीं उठाया था हेलेन का फायदा पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन ने अपनी शादी के बारे में कहा था, सलीम शादीशुदा थे और इस बात ने मुझे परेशान कर रखा था और शुरुआत में मुझे काफी अपराधबोध हुआ था। सलीम में कुछ ऐसा था जो उन्हें इंडस्ट्री के बाकी लोगों से अलग बनाता था। मैं उनका बहुत सम्मान करती थी क्योंकि उन्होंने मेरा फायदा उठाए बिना मेरी मदद करने की कोशिश की थी। रिपोर्ट में सलीम खान ने भी बताया था कि क्या वजह थी कि दोनों को प्यार हो गया। उनका कहना था कि वह ये तो नहीं बता सके कि किस खास तारीख पर उन्हें ऐसा अहसास हुआ लेकिन लंबे वक्त तक उनके साथ होने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला लिया था। बता दें कि इंडस्ट्री में सर्वाइव करने में हेलेन को सलीम खान ने काफी सपोर्ट किया था और उन्हें काम दिलाने में भी हमेशा मदद की थी। दूसरी औरत बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं सलमा खान सलीम खान ने यह भी बताया था कि शुरुआत में उनके बच्चों को हेलेन और उनकी दूसरी शादी को स्वीकार करने में वक्त लगा था। उन्होंने बताया था, आपकी ईमानदारी से बताऊं तो ऐसा नहीं है कि सलमा ने इस रिश्ते को खुशी से स्वीकार करके मुझे धन्यवाद दिया और कहा कि तुम्हें ऑस्कर मिलना चाहिए। उस वक्त बच्चों ने भी विरोध किया था। सलमा शुरुआत में हेलेन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं। धीरे-धीरे सलीम खान ने सबको अहसास करवाया कि हेलेन घर तोड़ने वाली महिला नहीं हैं। अब हेलेन को भी सलमा की तरह सम्मान देता है परिवार हालांकि अब सलीम खान की फैमिली को एक उदार परिवार के रूप में देखा जाता है। सलमान खान और उनके भाई-बहन हेलेन का भी सलमा खान जितना ही सम्मान करते हैं। अक्सर सलमा और हेलेन की तस्वीरें भी साथ दिखाई देती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35kEq0O
via IFTTT
No comments:
Post a Comment