सोहा अली खान नवाब घराने की प्यारी से प्रिसेंज है। उन्होंने 2015 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी की है। दोनों साथ में बेहद प्यारे दिखते हैं। सोशल मीडिया पर उन दोनों की बेटी इनाया के साथ तस्वीरें और वीडियो खूब देखे जाते हैं। दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। वहीं उनके झगड़े का मजेदार किस्सा सामने आया है। ऑक्सफर्ड में पढ़ी सोहा बोलती हैं गजब की इंग्लिश कुणाल खेमू ने एक टॉक शो के पुराने वीडियो में एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार सोहा से झगड़े के बीच में उन्हें डिक्शनरी देखनी पड़ी थी। कुणाल बताते हैं, सोहा ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं इसलिए अक्सर गजब की इंग्लिश बोलती हैं। वहीं कुणाल यहां पढ़े हैं इसलिए उनका अंग्रेजी का ज्ञान सीमित है। झगड़ते वक्त हिंदी बोलते हैं कुणाल, अंग्रेजी में लड़ती हैं सोहा जब दोनों के बीच झगड़ा होता है तो कुणाल हिंदी बोलते हैं और सोहा इंग्लिश में। एक बार झगड़े के बीच में सोहा ने एक ऐसा शब्द बोल दिया जो कुणाल के पल्ले नहीं पड़ा। कुणाल बताते हैं कि उन्हें समझ नहीं आया कि इस पर उन्हें गुस्सा होना चाहिए या नहीं। तो वह झगड़े के बीच में बोले, 'एक सेकंड' और वॉशरूम में जाकर उस शब्द का मतलब गूगल किया। शब्द का मतलब चेक करके जारी रखा झगड़ा कुणाल ने बताया, मुझे लगा कि यह शब्द ठीक था, फिर इसके बाद हमने झगड़ा जारी रखा। उन्होंने यह भी बताया कि सोहा की वजह से उनका शब्दों का ज्ञान काफी बढ़ गया है। वह कहते हैं कि सोहा के साथ जीवन बिताने की सबसे अच्छी बात फ्रीडम और वो प्रभाव है जो वो उनकी जिंदगी में लाई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kaiEDj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment