की आने वाली फिल्म '' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से लोग इसके नाम और कहानी पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। अब नाम के एक संगठन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लेटर लिखकर शिकायत करते हुए फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है। हिंदू सेना ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की है। यह भी पढ़ें: हिंदू सेना ने अपने लेटर में लिखा है कि फिल्म का टाइटल 'लक्ष्मी बम' हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। हिंदू सेना के नैशनल प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने इस शिकायती पत्र में लिखा है, 'अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो मेरे सी हिंदू सैनिक इस फिल्म का विरोध करेंगे। अगर रिलीज होने से पहले फिल्म का नाम नहीं बदला जाता तो मैं सभी हिंदू धर्म से जुड़े लोगों से इस फिल्म के बायकॉट की अपील करूंगा।' अपने लेटर में हिंदू सेना ने कहा है कि फिल्म का नाम हिंदू देवी लक्ष्मी के नाम पर लिखा गया है। लक्ष्मी जो धन की देवी मानी जाती हैं उनके साथ बम जैसा शब्द जोड़ना आपत्तिजनक हैं। हिंदू सेना ने यह भी कहा है कि फिल्म का नाम लक्ष्मी बम हिंदुओं को उकसाने के लिए रखा गया है। हिंदू सेना के अलावा हिंदू जनजागृति समिति और अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने भी फिल्म पर को बढ़ावा दिए जाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फिल्म में हीरो का नाम जानबूझकर बदलकर आसिफ रखा गया है जबकि हिरोइन का नाम प्रिया है। उनका आरोप है कि यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m7gQvn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment