ने बीते दिनों फिल्ममेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वह FIR भी दर्ज करवा चुकी हैं। वह आए दिन इस मामले से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं। अब उन्होंने कहा है कि इरफान खान को अनुराग कश्यप वाली घटना के बारे में पता है फिर भी वह कुछ नहीं बोल रहे। सब जानते हुए चुप हैं इरफान खान पायल ने कई ट्वीट्स किए हैं। इनमें से एक ट्वीट में लिखा है, मैंने बेशक न बात की हो कि मिस्टर कश्यप ने मेरा रेप किया लेकिन मैंने के साथ उनकी बातचीत सहित सबकुछ शेयर किया था। सब कुछ जानते हुए भी वह चुप हैं। कभी वह मेरे अच्छे दोस्त होने का दावा करते थे। रेप को छोड़कर इरफान से शेयर की थीं सारी बातें उन्होंने इरफान पठान को टैग करके उनके साथ तस्वीर भी पोस्ट की है। साथ में लिखा है, इरफान पठान को टैग करने का मतलब ये नहीं कि मेरा उनमें कोई इंट्रेस्ट है लेकिन वही एक इंसान हैं जिनसे मैंने अनुराग कश्यप के बारे में सबकुछ शेयर किया था रेप की बात को छोड़कर...मैं जानती हूं कि वह अपने फेथ और बुजुर्ग पैरंट्स पर यकीन रखते हैं, मैं उम्मीद करती हूं कि मैंने उनको जो भी बताया था वो उस बारे में बात करेंगे। फिल्ममेकर का दावा, इरफान पर भी आरोप लगा चुकीं हैं पायल पायल ने ये भी लिखा है कि हम न सिर्फ अच्छे दोस्त थे बल्कि मैं उनकी फैमली फ्रेंड भी थी। देखते हैं दोस्ती कौन निभाता है। इस केस में पहले खबर आ चुकी है कि पायल घोष इरफान पठान पर भी आरोप लगा चुकी हैं। जब उन्होंने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया था तो फिल्ममेकर आनंद कुमार ने इस बारे में ट्वीट किया था। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2H8EUz6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment