आतंकी पाकिस्तान देश सारे बड़े आतंकी संगठन को पालता है और अन्य देशो में दहशतगर्दी फ़ैलाने के लिए भेजता है. पीओके में पाक फ़ौज आतंकी कैंप चलाती है, बलूचिस्तान के लोगों का शोषण करती है तभी आजकल हार रोज़ बलूचिस्तान आज़ादी के नारे लगाते रहते हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान कश्मीर को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर राग अलापता रहता है.
भारत के दोस्त जापान को भारत के ही खिलाफ भड़का रहा था पाकिस्तान
इस बार पाकिस्तान ने कश्मीर को मुद्दा बनाकर और भारत को घेरने की मंशा से जापान में अपने घड़ियाली आंसू बहाने गया था. लेकिन भारत के सच्चे दोस्त जापान ने उल्टा पाकिस्तान को ही ज़ोरदार मुहतोड़ जवाब दिया जिसे देख पाक अधिकारी अभी तक सन्न हैं.
अभी मिल रही ताज़ा खबर अनुसार पाकिस्तान ने इस बार अपना कश्मीर राग जापान के सामने अलापा है. उसने इस मुद्दे को जापान के राजनयिक के सामने उठाने की कोशिश की लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही, जापान के राजनयिक ने कश्मीर के मुद्दे कोनजरअंदाज करते हुए अफगानिस्तान के मसले को उठा दिया. जिससे पाकिस्तान की ज़बरदस्त फजीहत हुई.
बता दें अफ़ग़ानिस्तान में भी आये दिन तालिबान और ISIS के आतंकी हमले हो रहे हैं जिसमे सैकड़ों लोग मर रहे हैं. खुद अमेरिका की फाॅर्स और NATO की फाॅर्स मिलकर आतंकियों का खत्म कर रही है. लेकिन ये सारे आतंकी पाकिस्तान सही आते हैं. पाकिस्तान आतंकियों का अड्डा बन चुका है.
जापान ने दिया मुहतोड़ जवाब हो गयी बोलती बंद
दरअसल पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ ने बड़ी चालाकी से जापान के राजदूत तकाशी कुरई के साथ एक बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाया। मगर राजदूत ने इसे टालते हुए अफगानिस्तान की स्थिति का मुद्दा उठा लिया और पाकिस्तान की बोलती बंद हो गयी. जापान ने आज साबित कर दिया कि भारत में बुलेट ट्रैन सिर्फ व्यापर के लिए नहीं बल्कि मित्रता के लिए भी बना रहा है.
पीएम मोदी कि वजह से आज हर बड़े देश के साथ भारत के अच्छे सम्बन्ध है. ऐसे में पाकिस्तान जहाँ भी जाएगा सिर्फ मुँह कि ही खायेगा. आज देश के लोगों को पीएम मोदी की उन विदेश यात्राओं का मतलब समझ में आ गया होगा जो उनका मज़ाक उड़ाया करते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जंजुआ ने जापानी राजदूत से कहा कि कश्मीर की स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फायरिंग करती है. तकाशी ने इस मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए उत्तर कोरिया और अमेरिका के साथ रिश्तों पर बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने उल्टा अफगानिस्तान की स्थिति पर ही पाकिस्तान से जवाब मांगा.
जिसके जवाब में पाक के सुरक्षा सलाहकार ने जापानी राजदूत को बताया कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने हाल ही में अफगानिस्तान की यात्रा की थी. बता दें इसके साथ साथ पाकिस्तान ऐसे मौके पर भी आतंकवाद का रक्षण बनने से पीछे नहीं रहा. अफ़ग़ानिस्तान में भी पाकिस्तान ने आतंकवादियों से शांति की अपील करी. पाकिस्तान ने कहा कि अफगानिस्तान की समस्या का कोई सैनिक हल संभव नहीं है. मतलब अब ये आतंकियों को प्यार से समझा बुझा कर वापस भेज देंगे.
from Trending India https://ift.tt/2quViOb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment