आज सोशल मिडिया पर GIF इमेज का चलन जितनी तेजी से बढ़ा है वो वाकई हैरान करने वाला है. त्यौहार हो, या किसी को बधाई देने का अवसर ज्यादातर लोग आजकल GIF फाइलों का ही इस्तेमाल करते हैं. ये भी देखा गया है कि GIF फाइल का उपयोग न सिर्फ बधाई और शुभकामनाओं के लिए किया जाता है बल्कि हमें सोशल मीडिया पर अक्सर किसी मैच के अंश की या किसी फिल्म के अंश की भी GIF इमेज देखने को मिलती रहती है. ऐसी ही कुछ बेहद दिलचस्प GIF लेकर आज हम आपके सामने आई है जिसे देखकर यकीन मानिए आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे.

यूँ तो आजतक आपने भी कई प्रकार की GIF देखी होंगी, उनमें से कई तो ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखने भर से ही हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है. उन्ही GIF इमेज के पिटारे से आज हम आपके लिए कुछ हंसी मजाक की GIF लेकर आए हैं जिसको देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. बता दें कि ये GIF बंदरों और लड़कियों की हैं जिसमे नटखट बंदरों ने सुंदर लड़कियों को देखते ही जो कुछ किया वो अब GIF के रूप में वायरल हो रहा है.
1. नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा…

2. ये बंदरों का शक्ति कपूर है..चुम्मा लिए बिना नहीं छोड़ेगा !

3. ये उंगली मुझे दे दे ठाकुर..!

4. भगवान ऐसा मसाज वाला सबको दे..!

5. भाई साहब! ये बंदर करना क्या चाहता है..!

from Trending India https://ift.tt/2H12vQX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment